भाजपा ने आज विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनावों में निर्णायक और ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर चुका है और केवल बहाने ढूंढ रहा है।
राज्य की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए श्री प्रसाद ने दावा किया कि बिहार में 17 इथेनॉल परियोजनाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि राज्य में कपड़ा उद्योग का विकास हो रहा है और इस क्षेत्र में काम करने वाली कई कंपनियां निवेश कर रही हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि यह एनडीए शासित सरकार के तहत राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था का परिणाम है।
इससे पहले, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और वरिष्ठ राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आरोप लगाया कि बिहार को पिछले 20 वर्षों में कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन विधानसभा चुनाव जीतने जा रहा है।