नई दिल्ली नगरपालिका परिषद – एनडीएमसी ने इस महीने की तीस तारीख को या उससे पहले संपत्ति कर का भुगतान करने पर बिलों में दस प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। यह छूट सरकारी संपत्तियों के सेवा शुल्क पर भी उपलब्ध है।
एनडीएमसी ने संपत्ति कर बिलों की मुद्रित प्रतियां करदाताओं को भेजी हैं। यदि किसी करदाता को अभी तक बिल प्राप्त नहीं हुआ है, तो वे पालिका केंद्र के 9वीं मंजिल, कमरा नंबर 9009 में स्थित लेखा अधिकारी (कर) के कार्यालय से सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे के बीच एक डुप्लिकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, एनडीएमसी क्षेत्र के करदाता ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी अपना भुगतान कर सकते हैं।