राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट (यूजी) परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा के बाद अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की एक प्रश्नावली जारी की है। इस महीने की 4 तारीख को घोषित किए गए नीट परिणामों में कथित विसंगतियों के मद्देनजर यह प्रश्नावली जारी की गई है।
परीक्षार्थियों को समय की हानि के लिए कृपांक देने में शिकायत निवारण समिति की भूमिका पर एजेंसी ने कहा कि एक समिति का गठन किया गया था और समिति ने तथ्यात्मक रिपोर्टों के आधार पर शिकायतों पर विचार किया।
कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा में 718 और 719 अंक कैसे प्राप्त कर सकता है? इस प्रश्न के उत्तर में एजेंसी ने स्पष्ट किया कि कृपांकों के कारण दो परीक्षार्थियों को 718 और 719 अंक प्राप्त हुए। एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल 1563 परीक्षार्थियों को ही उनके समय की हानि की भरपाई के लिए कृपांक दिए गए।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट परीक्षा में 1500 से अधिक परीक्षार्थियों को दिए गए कृपांक की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया था।