राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण – एनआईए ने कल शाम पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर गांव से नूर आलम नाम के व्यक्ति को दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में हिरासत में लिया। नूर आलम उत्तरी दिनाजपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है और वह फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय का छात्र है। पुलिस के अनुसार वह विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इस गाँव में आया हुआ था।
Site Admin | नवम्बर 15, 2025 2:09 अपराह्न | Delhi Blast
एनआईए ने पश्चिम बंगाल से नूर आलम को दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में हिरासत में लिया