मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2025 7:06 पूर्वाह्न

printer

एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय नार्को-आतंकी नेटवर्क से जुड़े आठ और आरोपियों के नाम आरोप पत्र दायर किया

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी – एनआईए ने अंतरराष्ट्रीय नार्को-आतंकी नेटवर्क से जुड़े 2020 के मामले में आठ और आरोपियों के नाम आरोप पत्र दायर किया है। यह नेटवर्क पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से गुजरात में 500 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी कर उसे पंजाब पहुँचाने में शामिल था जिसका उद्देश्य प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) को वित्तपोषित करना था।

जाँच ​​से पता चला है कि नार्को-आतंकी साजिश पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और गुजरात के साथ-साथ और इटली, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, पाकिस्तान, ईरान और थाईलैंड सहित कई देशों तक फैली हुई थी।

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने पाया कि नार्को-आतंकी साजिश इटली स्थित सिमरनजीत सिंह संधू, ऑस्ट्रेलिया स्थित तनवीर बेदी और भारत स्थित अंकुश कपूर ने रची थी। आरोपपत्र में नामित अन्य पाँच लोगों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है। इस मामले में अब तक कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।