मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:31 पूर्वाह्न

printer

एटीपी फाइनल्स 2024 में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी बॉब ब्रायन ग्रुप का अपना दूसरा मैच जीतने में नाकाम रहे

एटीपी फाइनल्स 2024 में, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी कल बॉब ब्रायन ग्रुप का अपना दूसरा मैच हार गई। अल साल्वाडोर के मार्सेलो अरेवलो और क्रोएशिया के मेट पाविक की जोड़ी ने उन्‍हें 7-5, 6-3 से हरा दिया। इससे बोपन्‍ना और एब्‍डेन की जोड़ी के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गई हैं।

 

बोपन्ना और एब्डेन अब शीर्ष चार में तभी जगह बना सकते हैं जब वे कल केविन क्राविट्ज़ और टिम पुएट्ज़ की जर्मन जोड़ी के खिलाफ शानदार जीत हासिल करेंगे। साथ ही सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी को अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला