प्रदेश एक बार फिर बर्फीली हवा से ठिठुर रहा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 शहरों में कल कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। यहां दिन का पारा 23 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। आज भी भोपाल, सागर समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे की चेतावनी दी गयी है।
प्रदेश के आधे हिस्से में सुबह मध्यम से घना कोहरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में उत्तरी हवा आ रही है। इससे ठिठुरन बढ़ गई है और तापमान में गिरावट हुई है। विभाग के मुताबिक, कड़ाके की ठंड का असर अब और भी बढ़ेगा, क्योंकि बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ेगी। अगले 3 दिन प्रदेश में कोहरा भी छाया रहेगा।
इंदौर में ठण्ड के कारण देर शाम सड़कों पर आवाजाही कम हो गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति कोल्ड डे जैसी है।