एक उच्च-स्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब में महत्वपूर्ण बैठक की है। इससे द्विपक्षीय मीडिया साझेदारी मजबूत होगी और भारत के आगामी विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन -वेव्स 2025 के लिए गति पैदा करेगी।
सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू और प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रियाद में “फ्यूचर ऑफ मीडिया” प्रदर्शनी के दौरान प्रमुख सऊदी मीडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। टीम ने सऊदी रिसर्च एंड मीडिया ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोमाना आर. अलराशिद और सहायक मीडिया मंत्री अब्दुल्ला बिन अहमद अल-मघलौथ के साथ चर्चा की।