जून 18, 2025 6:26 अपराह्न

printer

एकीकृत पेंशन योजना के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों को अब सेवानिवृत्ति और मृत्‍यु  की स्थिति में ग्रेच्‍युटी का लाभ मिलेगा- डॉ. जितेन्द्र सिंह

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने  कहा  है कि  एकीकृत पेंशन योजना के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों को अब सेवानिवृत्ति और मृत्‍यु  की स्थिति में ग्रेच्‍युटी का लाभ मिलेगा। एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर आयोजित  संवादददाता सम्‍मेलन में श्री सिंह ने कहा कि यह नई व्‍यवस्‍था राष्‍ट्रीय पेंशन योजना के तहत सभी श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले दस वर्षों में रिक्‍त हुए सरकारी पदों को भरने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में जो प्रशासनिक सुधार हुए हैं, वे केवल प्रशासनिक स्‍तर तक ही सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि उनके दूरगामी प्रभाव पड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के जरिए लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए भी कदम उठाए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला