दिसम्बर 1, 2025 9:00 पूर्वाह्न

printer

एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया

तीन मैचों की एक दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में रांची में कल भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। 350 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका आखिरी ओवर में 332 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट जबकि हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए।

 

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट कोहली के 120 गेंद में 135 रन की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए। यह विराट कोहली का 52वां एकदिवसीय अंतरर्राष्‍ट्रीय शतक था। कोहली अब एक दिवसीय अंतरर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए कप्तान केएल राहुल ने 60 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली। विराट कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में एक – शून्‍य से बढत बना ली है।