नवम्बर 22, 2025 8:35 पूर्वाह्न | G20 | G20 South Africa | G20 Summit

printer

एंतोनियो गुतेरस ने जी20 देशों से वैश्विक समस्‍याओं से निपटने के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने जी20 देशों से वैश्विक समस्‍याओं से निपटने के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जी20 देशों में समस्‍याओं से निपटने और विश्‍व को अधिक शांतिपूर्ण रास्ते पर लाने की अपार क्षमता है। श्री गुतेरस ने जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग पहुँचने के बाद एक संवाददाता सम्‍मेलन के दौरान यह  बात कही। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान वह जी20 सदस्यों से आवश्यक कार्रवाई का नेतृत्व करने के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करने का आह्वान करेंगे। उन्होंने कहा कि बढ़ता सैन्य खर्च विकास से संसाधनों को दूर कर रहा है। श्री गुतेरस ने कहा कि आज वैश्विक संस्थानों में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व कम है और इसमें बदलाव होना चाहिए। उन्‍होंने जी20 सदस्यों से उधार लेने की लागत और जोखिमों को कम करने के लिए नए उपायों के साथ ऋण के बोझ को कम करने का भी अनुरोध किया।