मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 14, 2025 10:24 पूर्वाह्न

printer

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को 135 रन की जरूरत

भारत को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए अब 135 रन की आवश्‍यकता है। लंदन के ऐतिहासिक लार्डस मैदान में चौथे दिन भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बना लिए थे। आज पांचवे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर साढे़ तीन बजे शुरू होगा।
 
 
 
 
कल चौथे दिन, आखिरी गेंद पर, इंगलैड के कप्तान बेन स्टोक्स ने नाइट-वॉचमैन आकाशदीप को सिर्फ़ एक रन पर आउट कर दिया। इससे पहले, भारत ने मेज़बान इंग्लैंड को 192 रन पर ऑलआउट किया और भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला।
 
 
 
भारत के लिए, वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिये। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। पहली पारी में शतक बनाने वाले केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं और जीत हासिल करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।