मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 27, 2024 7:42 अपराह्न

printer

ऊना जिला प्रशासन लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान के लिए कर रहा है जागरूक

लोकसभा चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मक़सद से जिला प्रशासन ऊना लगातार लोगों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता संदेश देने में निरंतर प्रयास करने में जुटा है। इसी कड़ी में बीआरसी भवन ऊना में स्वीप कार्यक्रम के तहत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें स्वीप नोडल अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा ने शिरकत की।

इस दौरान शिक्षकों को स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा हस्ताक्षर दीवार अभियान के अन्तर्गत समस्त शिक्षकों के माध्यम से पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को जागरूक करने की अपील की। पाँच दिवसीय शिक्षण कार्यशाला में ज़िला ऊना के सभी शिक्षकों को स्वयं निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने आस पास सभी मतदाताओं को भी शत प्रतिशत वोट डालने  के लिए जागृत  करने की अपील की।