मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 4, 2024 6:34 अपराह्न

printer

ऊना : जिला प्रशासन की युवाओं से अपील, जिंदगी चुने, नशा नहीं

जिला प्रशासन ने युवाओं और हर वर्ग के लोगों को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त ऊना अभियान छेड़ा है। इसी के तहत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर लोगों को “जिंदगी चुने, नशा नहीं” का संदेश पहुंचाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में बीडीओ ऊना केएल वर्मा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत डटवाड़ा और धमंदरी में ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे सचेत किया तथा “जिंदगी चुने, नशा नहीं”  का संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के हर घर दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना एवं बच्चों पर ध्यान देना है। उन्हें अच्छे कामों की तरफ प्रेरित करना है, बच्चों को समझना है, उनका दोस्त बनना है, और बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उसके परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों की दैनिक दिनचर्या में शामिल होनेे वाली गतिविधियों पर नज़र रखने ताकि युवाओं को नशे जैसी गतिविधियों से दूर रखा जा सके। यदि किसी को नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी चाहिए तो वे नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्प लाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल कर सकते हैं।