ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कल अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि भाजपा रुद्रपुर को स्वच्छ और कूड़ा मुक्त शहर बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग का निर्माण कर जाम की समस्या से निजात दिलाना पहली प्राथमिकता होगी।
संकल्प पत्र में नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण, भू स्वामित्व का अधिकार देना, हर वार्ड में सार्वजनिक पार्क और ओपन जिम की स्थापना करना और स्मार्ट सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया गया है।