मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 5:52 अपराह्न

printer

उप-राष्‍ट्रपति ने नागपुर के रामदेव बाबा विश्‍वविद्यालय में डिजिटल टॉवर का उद्घाटन किया

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज विद्यार्थियों से सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी अवसर तलाशने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल टॉवर जैसी बुनियादी संरचना इस प्रकार के अवसरों का प्रवेश द्वार है। उप राष्ट्रपति नागपुर में रामदेव बाबा विश्वविद्यालय में डिजिटल टॉवर का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्‍यपाल सी पी राधाकृष्‍णन, उप मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पंजाब के पूर्व राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित उपस्थित थे। 12 मंजिली डिजिटल टॉवर में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित, डिजिटल कक्षाएं हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और ब्‍लॉक चेन जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियों की व्याख्या करते हुए उप राष्‍ट्रपति ने कहा कि ये प्रौद्योगिकियां चुनौतीपूर्ण होने के साथ अवसर प्रदान करने वाली भी हैं। विद्यार्थियों को इन चुनौतियों को अवसर में बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्‍वांटम कम्‍प्‍यूटिंग और हरित हाइड्रोजन जैसी प्रौद्योगिकियां दशा और दिशा पलटने वाली हो सकती हैं।

 इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी डॉक्‍टर सुदेश धनखड़ के साथ विश्‍वविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया।