मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2025 10:48 पूर्वाह्न

printer

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम की प्रथम सामान्य परिषद की बैठक संपन्न हुई

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालयरतलाम की प्रथम सामान्य परिषद की बैठक संपन्न हुई। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल कल भोपाल स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रतलाम मेडिकल कॉलेज में हाल ही में शिक्षकों की तेज़ गति से की गई नियुक्तियों की सराहना की और निर्देश दिए कि नर्सिंगपैरामेडिकल एवं अन्य आवश्यक पदों की भर्ती प्रक्रिया को भी प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और औपचारिकताओं की समयसीमा में पूर्ति सुनिश्चित हो। रतलाम मेडिकल कॉलेज में अधोसंरचना विस्तार के तहत सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निर्माण हेतु 8.490 हेक्टेयर भूमि आवंटित की जा चुकी हैजिसकी कुल अनुमानित लागत रुपये 180 करोड़ है। इसी प्रकारपैरामेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु भी 3.1 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई हैजिसकी अनुमानित लागत रुपये 14 करोड़ है।