उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और महिला बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया ने आज मंदसौर में जन जागरूकता के लिए टीबी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीबी मुक्त भारत अभियान के माध्यम से जिले में 100 दिवसीय टीबी जन जागरूकता अभियान चल रहा है। दोनों नेताओं ने नारायणगढ में 1 करोड़ 69 लाख से निर्मित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भवन नारायणगढ़ का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री मनसुख मांडविया, खेल और युवा कल्याण एवं सहकारिता विभाग मध्य शासन के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ें।