मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2024 3:20 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS TODAY

printer

उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान चंबा ज़िला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर वर्चुअल रूप से बैठक की

उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आज मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान चंबा ज़िला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर वर्चुअल रूप से बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने ज़िला में मानसून को लेकर तैयार की गई कार्य योजना को मुख्य सचिव के समक्ष रखा।उपायुक्त ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान ज़िला में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।

उन्होंने इस दौरान खड़ामुख -होली मार्ग की बहाली लेकर प्रगति का व्योरा भी रखा। उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के पश्चात ज़िला अधिकारियों के साथ बैठक की । मुकेश रेपसवाल ने ज़िला में मॉनसून सीजन के दौरान प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध तौर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद , नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को अभियान स्तर पर सड़कों के किनारे वर्षा जल के निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इन प्रबंधों की निरंतर निगरानी भी की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को बरसात के मौसम में संभावित भूस्खलन क्षेत्रों, असुरक्षित सड़कों की सूची तैयार करने व आवश्यक मशीनरी का भी उचित प्रबंध सुनिश्चित बनाने को कहा।