मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 6, 2024 5:12 अपराह्न

printer

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के परिसर में स्थापित किए जाने वाले मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर के परिसर में स्थापित किए जाने वाले मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र, स्ट्रांग रूम तथा इसके आस-पास के पूरे परिसर में पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना होनी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को लेकर अगर कोई समस्या आ रही है तो तुरंत जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करवाएं तथा उसके निवारण के लिए त्वरित कदम उठाएं।