उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज भारत की प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी वीरामंगई रानी वेलू नाचियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री राधाकृष्णन ने कहा कि वीरामंगई रानी वेलू नाचियार एक साहसी शासक और दूरदर्शी नेता थीं, जिन्होंने औपनिवेशिक प्रभुत्व के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े होकर वीरता, रणनीतिक सूझबूझ और असाधारण नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत किया। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि उनकी अमर विरासत पीढ़ियों, विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करती रहेगी, और साहस, गरिमा और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती रहेगी।
Site Admin | जनवरी 3, 2026 8:52 पूर्वाह्न
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता सेनानी वीरामंगई रानी वेलू नाचियार की जयंती पर श्रद्धांजलि दी