उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने जोर देकर कहा है कि स्वच्छ ऊर्जा एक विकल्प नही है बल्कि यह एक मात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के बिना विश्व जीवन के लिए चुनौतियों का सामना करेगा और भविष्य के लिए संघर्ष होगा।
उप-राष्ट्रपति ने आज उत्तराखंड के देहरादून में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में विश्व जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि और प्राकृतिक संसाधनों की कमी जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यक की आवश्यकता है जिसके लिए समग्र कार्रवाई जरूरी है।
इससे पहले श्री धनखड और उनकी पत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड ने परिसर में अपनी माताओं की याद में पौधारोपण किया।