जून 14, 2025 6:30 अपराह्न

printer

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’ के तहत बागपत में आयोजित किसान गोष्ठी – कृषक वैज्ञानिक संवाद के समापन दिवस पर भाग लिया

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025’ के तहत बागपत में आयोजित किसान गोष्ठी – कृषक वैज्ञानिक संवाद के समापन दिवस पर भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ-साथ चंदन, बांस और अमरूद जैसी नकदी फसलों की खेती को अपनाने को कहा। उपराज्‍यपाल कार्यालय ने बताया कि श्री सक्‍सेना द्वारा प्रस्‍तुत यह वैकल्पिक उपाय किसानों की आत्मनिर्भरता और आय में वृद्धि के लिए एक ठोस कदम साबित हो सकते हैं।

    बागपत में आयोजित इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती को बढ़ावा देने, उपज बढ़ाने के वैकल्पिक उपायों और अंतरवर्ती फसलों जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। गोष्ठी में ज़िलेभर के किसान शामिल हुए जिनमें से श्रेष्‍ठ किसानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला