मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 6, 2025 11:04 पूर्वाह्न

printer

उत्तर भारत से आ रही हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश में ठंडक

उत्तर भारत से आ रही हवाओं की वजह से प्रदेश में रात के साथ दिन में भी ठंडक घुल गई है। इससे कई शहरों में पारा लुढ़क गया है। मौसम विभाग के मुताबिकअभी एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के पास सक्रिय है। टर्फ भी गुजर रहा है। इस वजह से हवा चल रही है और पारे में गिरावट देखने को मिल रही है। आज  भी दिन-रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। भोपाल में कल 4 दशमलव 7 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 26 दशमलव 9 डिग्री पर आ गया। इंदौर में 28 दशमलव 4 डिग्रीग्वालियर में 27 दशमलव 9 डिग्रीऔर जबलपुर में तापमान 27 दशमलव 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।