मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 5, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश सरकार स्‍पेन में अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मेले में करेगी महाकुंभ प्रचार

उत्‍तर प्रदेश सरकार स्‍पेन में अंतरराष्‍ट्रीय पर्यटन मेले में महाकुंभ का प्रचार करेगी। पर्यटन मेले में महाकुंभ को सांस्कृतिक विरासत के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा और इसके आध्यात्मिक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक महत्व पर बल दिया जाएगा।

 

राज्य के पर्यटन विभाग ने इसे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रदर्शित करने के लिए योजना तैयार की है ताकि महाकुंभ की भव्‍यता को बल मिले। इस भव्‍य कार्यक्रम के लिए दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा और उत्तरप्रदेश के अन्य पर्यटन आकर्षणों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

 

पर्यटन मेले में महाकुंभ और उत्तरप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन के लिए भव्य मंडप बनाए जाएंगे। मेजबान देशों और पड़ोसी क्षेत्रों के टूर ऑपरेटरों सहित पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ संपर्क भी स्थापित किया जाएगा।