मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2025 6:30 पूर्वाह्न

printer

उत्‍तर प्रदेश सरकार सेवा पर्व पर 15 लाख पौधे लगाने और स्‍वच्‍छ उत्‍सव अभियानों का शुभारंभ करेगी

उत्‍तर प्रदेश सरकार सेवा पर्व के अवसर पर 15 लाख पौधे लगाने और स्‍वच्‍छ उत्‍सव जैसे कई अभियानों का शुभारंभ करेगी। इसके लिए विभिन्‍न विभागों की ओर से बडे पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। सरकार राज्‍य भर में स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान भी शुरू करेगी। इस दौरान स्‍वास्‍थ्‍य और रक्‍तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। राज्‍य के शहरी विकास विभाग की ओर से स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सार्वजनिक स्‍थानों पर विशेष स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जाएगा। वन विभाग सेवा पर्व के दौरान राज्‍यभर में 15 लाख पौधे लगाएगा। इसके साथ ही वन विभाग स्‍वच्‍छ उत्‍सव के रूप में सेवा पर्व मनाएगा।