जनवरी 3, 2025 8:16 पूर्वाह्न

printer

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संचार नेटवर्क मजबूत करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना को देखते हुए संचार नेटवर्क मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिये ऑप्टिकल फाइबर बिछाये गये हैं और तीन सौ 28 नये टावर और खंभे लगाये गये हैं। प्रयागराज में रेलवे स्‍टेशनों, बस अड्डों, हवाई अड्डे सहित प्रमुख सार्वजनिक स्‍थलों पर दूरसंचार सेवा को बेहतर बनाया जा रहा है। 53 हेल्‍पडेस्‍क भी स्‍थापित किए गये हैं।