उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत सचिवालयों में अत्याधुनिक डिजिटल पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी जिलों में 30 जनवरी तक आईटी उपकरणों की खरीद पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। इन पुस्तकालयों के लिए फर्नीचर की खरीद 26 जनवरी तक पूरी करने के प्रयास जारी हैं, जिसके बाद डिजिटल पुस्तकालय पूरी तरह से संचालन के लिए तैयार हो जाएंगे।