जून 4, 2025 5:59 अपराह्न

printer

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। श्री योगी ने उत्‍तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और राज्य की अपेक्षाओं की जानकारी दी। मुख्‍यमंत्री ने उत्तर प्रदेश का हिस्सा वर्तमान में सभी राज्यों के लिए 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग की। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पानगढ़िया ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वित्त आयोग के समक्ष धन विभाजन के संबंध में विशेष सिफारिशें की हैं।

    डॉ. अरविंद पानगढ़िया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आय अंतर को 45 प्रतिशत पर रखने का प्रस्ताव दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या का महत्‍व पहले के 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 22 दशमलव पांच प्रतिशत करने का भी प्रस्‍ताव दिया है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला