उत्तर प्रदेश के अस्थायी जिले, महाकुंभ नगर में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। संगम क्षेत्र में नदियों के किनारे लगभग 12 किलोमीटर इलाके में पारम्परिक स्नान अनुष्ठानों के लिए घाट तैयार किये गये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम प्रयागराज में आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेले में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।