मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 20, 2024 7:17 अपराह्न | Gaza

printer

उत्तरी गजा के बेत लाहिया शहर में इजरायली हमलों में कम से कम 87 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल

उत्तरी गजा के बेत लाहिया शहर में इजरायली हमलों में कम से कम 87 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए। हमले में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है।

         इस बीच, लेबनान में, इज़राइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं।

         संयुक्त राष्ट्र ने गजा में और अधिक सहायता मार्ग खोलने का आह्वान करते हुए कहा है कि वह आवश्यक पैमाने पर अपना मानवीय सहायता अभियान चलाने में असमर्थ है।

    इससे पहले इज़राइल ने कहा था कि वह मानवीय सहायता को रोक नहीं रहा है।