उत्तराखण्ड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन करने का कल आखिरी दिन है। विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करना शुरू कर दिया है। हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने अपना नामांकन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के कार्यकर्ता नामांकन स्थल पर मौजूद रहे। वहीं, इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी भी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि राज्य की दो विधानसभा सीटों- मंगलौर और बदरीनाथ में दस जुलाई को मतदान होगा।
Site Admin | जून 20, 2024 4:51 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखण्ड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी
