मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 15, 2025 9:33 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड: सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

देहरादून स्थित राजभवन में कल शाम सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर ‘‘एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरता पदक विजेता सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनके साहस और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान अर्धसैनिक बलों के जवानों को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अपने संबोधन में राज्यपाल ने भूतपूर्व सैनिकों के अनुभव और नेतृत्व क्षमता को राष्ट्र की अमूल्य संपत्ति बताते हुए कहा कि उनका जीवन अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से देश की प्रगति में सहयोग देने और उद्यमिता व स्टार्टअप के क्षेत्र में कदम बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड का गौरवशाली इतिहास हमारे सैनिकों की वीरता से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को 50 लाख रुपए तक बढ़ा दिया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला