मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 10, 2024 5:17 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड विशेष कार्य बल- एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया

उत्तराखंड विशेष कार्य बल- एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ठगों के पास से एक लाख रुपए से अधिक नकद सहित 20 मोबाइल, दो लैपटॉप, 42 सिम व डेबिट कार्ड और 15 फर्जी पहचान पत्र बरामद किये हैं। इन साइबर ठगों ने शहीदों के परिजनों को कॉल कर स्वयं को मुख्य सतर्कता अधिकारी (रक्षा मंत्रालय) और सैनिक कल्याण बोर्ड का अधिकारी बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। इन्होंने दिल्ली एनसीआर में एक कॉल सेंटर भी खोल हुआ था। ये पिछले छह महीने से देशभर में शहीदों और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के नाम, मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर पेंशन, फंड, ग्रेज्युटी बंद-चालू करने और बढ़ाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे थे।