सितम्बर 30, 2024 6:24 अपराह्न | Swachhata Hi Seva 2024

printer

उत्तराखंड: राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय उपभोक्ता मामले और सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा के तहत पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। इसके साथ ही संस्थान की सफाई कर्मियों को भी सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश भर में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने दिव्यांगों को राष्ट्रीय बयोश्री योजना और एडिप स्कीम के अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार दिव्यांगों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए लगातार काम कर रही है। श्री वर्मा ने एक पेड़ मां के नाम तहत परिसर में वृक्षारोपण भी किया।