उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलों में पैराग्लाडिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बागेश्वर जिले के कपकोट के दुलुम में पैराग्लाडिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 15 युवाओ ने प्रशिक्षण लिया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को ऐरो स्पोर्टस की विभिन्न विधाओं व तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी। रेडक्रास के सचिव आलोक पांडे ने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण से एक ओर जहां युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी वहीं इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रशिक्षक जगदीश जोशी ने बताया कि इस शिविर में पर्यटन की तमाम संभावनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को दी गई।
Site Admin | मई 7, 2024 6:32 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न जिलों में पैराग्लाडिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
