फ़रवरी 2, 2025 5:04 अपराह्न

printer

उत्‍तराखंड में राष्‍ट्रीय खेलों में सर्विसेस स्‍पोर्ट्स कन्‍ट्रोल बोर्ड 16 स्वर्ण के साथ पहले, कनार्टक 13 स्‍वर्ण लेकर दूसरे और महाराष्‍ट्र 12 स्‍वर्ण पदक के साथ तीसरे स्‍थान पर

उत्‍तराखंड में राष्‍ट्रीय खेलों में भारोत्‍तोलन में महाराष्‍ट्र के वैशव शाहजी ठाकुर ने पुरूषों के 102 किलो वर्ग में नए राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्‍वर्ण पदक जीता। निशानेबाजी में मध्‍य प्रदेश की अशी चौकसे ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्‍वर्ण पदक हासिल किया।

    पदक तालिका में सर्विसेस स्‍पोर्ट्स कन्‍ट्रोल बोर्ड 16 स्वर्ण के साथ पहले, कनार्टक 13 स्‍वर्ण लेकर दूसरे और महाराष्‍ट्र 12 स्‍वर्ण पदक के साथ तीसरे स्‍थान पर है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला