उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी मालाराज्य लक्ष्मीशाह ने देहरादून में टिहरी निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने देहरादून में भाजपा नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रोड शो भी किया।
इस बीच, कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने भी टिहरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
पौडी जिले में भाजपा के अनिल बलूनी ने गढ़वाल सीट के लिए नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में कदम रखा। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा के त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने का कल अंतिम दिन है।