मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2024 6:08 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड में प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षरण की बनेगी योजना

अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने अधिकारियों को प्राकृतिक जल स्रोतों, नौलों-धारो और नदियों के संरक्षण तथा उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए बेहतर एवं प्रभावी कार्य योजनाएं बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। श्री बर्द्धन ने सचिवालय में आयोजित स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण- सारा उत्तराखण्ड की 11वी जिला एवं अर्न्तविभागीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जल स्रोतों के संरक्षण के लिए कम और लंबे समय की नीतियों पर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा संबंधित क्षेत्र के अत्यधिक महत्वपूर्ण, जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवीकरण को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए काम किया जाए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि चिन्हित किए गए जल स्रोतों और नदियों का भू-जल विज्ञान अध्ययन करवा कर उसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को जिलों के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए अमृत सरोवर का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सारा से संबंधित कार्य योजनाओं में किसी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत शासन में संबंधित विभाग को अवगत करवाया जाए। सभी संबंधित विभाग आपसी सहयोग से जल संरक्षण के कार्य को करें।