राजधानी देहरादून में आज मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान हरिद्वार के रुड़की और सबसे कम 12 दशमलव चार डिग्री सेल्सियस टिहरी में दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार आज से आगामी 11 मई तक राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तेज हवाएं चलने के आसार हैं। विभाग की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने आगामी चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों से पूरी तैयारी के साथ यात्रा करने की अपील की है।
Site Admin | मई 7, 2024 6:36 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान हरिद्वार के रुड़की में दर्ज किया गया
