मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 9, 2024 6:35 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड में पिछले चौबीस घण्टे में वनाग्नि की कोई भी नई घटना दर्ज नहीं की गयी

उत्तराखंड में पिछले चौबीस घण्टों में वनाग्नि की कोई भी नई घटना दर्ज नही की गई है। केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में राज्य में वनाग्नि की घटनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में जंगलों में आग लगने की घटनाओं में लगातार कमी आई है। श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि वनाग्नि से राज्य में शून्य दशमलव एक प्रतिशत वन प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने के संबंध में गलत आंकड़ों का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार ने वनाग्नि नियंत्रण के लिए भरसक प्रयास किए हैं। प्रदेश में सक्रिय वन पंचायतों, वनाग्नि प्रबन्धन समितियों, महिला मंगल दलों व युवा मंगल दलों को जागरूक करके और उत्तरदायी बना कर गांवों के नजदीक के जंगल के इलाकों में वनाग्नि नियंत्रण में सफलता मिली है। वनाग्नि नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामुदायिक संस्थाओं व फील्ड अधिकारियों को प्रोत्साहन, पुरस्कार व तत्काल बजट आंवटन से वनाग्नि नियंत्रण के प्रयासों को एक नई गति मिली। श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि जंगलों में आग लगाने के संबंध में राज्य में 417 वन अपराध दर्ज किए गए। इस दौरान 75 लोगों को नामजद किया गया और 13 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।  जंगलों में आग लगाने वाले 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला