मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तराखंड में पर्यटन और धार्मिक स्थलों के प्रचार के लिए शुरू की गई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

गढ़वाल मंडल के अल्पज्ञात पौराणिक स्थलों को पर्यटन से जोड़ने के लिए आई.आर.सी.टी.सी दक्षिण जोन ने उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सेवा शुरू की है। ट्रेन में केदार बद्री कार्तिक (मुरूगन) कोइल यथिराई टूर पैकेज की सुविधा दी जा रही है, जिसके तहत पर्यटकों को रूकने के लिए होटल, भोजन व्यवस्था और पर्यटक स्थालों तक आवाजाही के लिए यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कुमाऊं क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए चलाई गई मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन की सफलता के बाद गढ़वाल के लिए इस रेल सेवा की शुरूआत की गई है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी के सहयोग से यह ट्रेन चेन्नई के मदुरई से चल रही है, जिसमें 165 यात्री सवार हैं। यह ट्रेन चेन्नई, विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा होते हुए 23 जून को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 12 रात और 13 दिनों की इस यात्रा में सभी पर्यटकों को केदारनाथ, बद्रीनाथ और कार्तिक स्वामी मंदिर सहित अन्य स्थानों की यात्रा कराई जाएगी। ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।