उत्तराखंड में उत्तरकाशी ज़िले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज धराली क्षेत्र का दौरा कर पीडित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। श्री धामी ने राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर तैनात कर्मियों से भी भेंट की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री और सहायता समय पर पहुँचाई जाए।
राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए धराली क्षेत्र में आवश्यक खाद्य आपूर्ति और राहत सामग्री पहुँचाने के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सड़क की मरम्मत करने, मलबा हटाने और अन्य आवश्यक कार्यों को तेज़ी से पूरा करने के लिए वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टरों द्वारा भारी मशीनें पहुँचाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पीडित तक राहत पहुँचे और क्षेत्र में सामान्य स्थिति जल्द बहाल हो। उन्होंने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी पीडित परिवार सहायता से वंचित न रहे।