मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2024 3:44 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड : पौड़ी जिले में पशुओं को आवारा छोड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने पन्द्रह दिवसीय अभियान चलाया

उत्तराखंड : पौड़ी जिले में पशुओं को आवारा छोड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने पन्द्रह दिवसीय अभियान चलाया।

पौड़ी जिले में पशुओं को आवारा छोड़ने से रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों द्वारा पन्द्रह दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत पशुपालकों को पशुओं का पंजीकरण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आवारा पशुओं की वजह से जिले में यातायात अवरुद्ध हो जाता है जिससे कई बार बहुत लम्बा जाम भी लगता है और दुर्घटना की भी आशंका रहती है। आवारा पशुओं की रोकथाम पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पशुपालकों को जागरूक करने का कार्य करने के लिए पशुपालन विभाग की भी सहायता ली जा रही है। पशुओं को सड़क पर आवारा छोड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला