उत्तराखंड पुलिस, ऑपरेशन स्माइल के तहत प्रदेश में गुमशुदा लोगों की तलाश करने में जुटी है। राज्य में एक मई से दो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 4 हजार 6 सौ 11 गुमशुदाओं को बरामद किया गया। इसमें बच्चे, महिला और पुरुष शामिल हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अभियान को सफल बनाने के आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस वर्ष 2015 से गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए प्रदेश भर में ऑपरेशन स्माइल अभियान चला रही है।
Site Admin | मई 7, 2024 6:34 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत अब तक 4 हजार 6 सौ 11 गुमशुदाओं को बरामद किया
