उत्तराखंड में, चमोली जिले में रात भर हुई तेज बारिश से थराली तहसील में व्यापक नुकसान हुआ है। वर्षा से मलबा आवासीय भवनों, दुकानों और सरकारी परिसरों में घुस गया है। मलबे में एक युवती के दबे होने की आशंका है। थराली तहसील मुख्यालय, केदार बगड़, राडीबागड और चेपड़ो सहित कई इलाके भी तेज बारिश से प्रभावित हुए हैं।
पुलिस और प्रशासनिक दल बचाव और राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगे हैं, जबकि राज्य आपदा मोचन बल की टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। मलबे से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
इस बीच, राज्य में तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अत्यधिक तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।