रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इस मौके पर 300 श्रद्धालुओ ने भगवान मद्महेश्वर के दर्शन किए। इससे पहले आज सुबह 6 बजे भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने गौंडार गांव से मंदिर के लिए प्रस्थान किया। इस अवसर पर गौंडार के ग्रामीण अपने आराध्य को विदा करने के लिए वणतोली तक पहुंचे। यहां से 12 किमी की दूरी तय कर डोली सुबह साढ़े दस बजे देव दर्शनी पहुंची। जहां पर परंपराओं के निर्वहन के बाद थौर भंडारी के बुलावे पर डोली मंदिर में पहुंची। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि द्वितीय केदार के कपाट खुलने के साथ ही पंचकेदार की यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि चार धाम यात्रा से पहले पंजीकरण अवश्य करवाएं और पंजीकरण के बाद यात्रा शुरू करें।
Site Admin | मई 20, 2024 3:35 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS | द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए