उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया है। वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रॉंग रूम में त्रीस्तरीय सुरक्षा के बीच रखा गया है। सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस को लगाया गया है। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज नई टिहरी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मतगणना की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आकाशवाणी से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिलों में बने स्ट्रांग रूम का उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
Site Admin | मई 7, 2024 6:27 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम ने आज नई टिहरी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया
