मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 3:31 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS

printer

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में झमाझम बारिश से जंगलों में लगी आग और धुएं से लोगों ने राहत महसूस की

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में कल शाम झमाझम बारिश हुई है। बारिश से जंगलों में लगी आग और धुएं से लोगों को राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग ने आज राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है। जबकि, राजधानी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों के मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग परेशान है। पिछले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार के रूड़की में सर्वाधिक 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक मापा गया। तापमान बढ़ने से मैदानी हिस्सों में लू की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए विभाग ने दोपहर के समय लोगों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही बाहर निकलने पर सर को ढ़क कर जाने और पानी का अधिक सेवन व छाव में रहने को कहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी से बचाव के लिए लोगों के लिए स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किए हैं।