उत्तराखंड में नाबार्ड द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी के तहत नैनीताल जिले के दोगांव इलाके में किसान उत्पादक संगठन का गठन कर रूरल मार्ट की स्थापना की गई है। इससे आसपास के क्षेत्र से कई किसान जुड़े हुए हैं। रूरल मार्ट से क्षेत्र की कई महिलाएं भी जुड़ी हैं और पिछले तीन सालों से लगातार व्यावसायिक गतिविधियां कर रही हैं। व्यावसायिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए नाबार्ड ने रुरल मार्ट को नए वित्तीय वर्ष के लिए भी स्वीकृति दे दी है। इससे किसान उत्पादक संगठनों को मार्केटिंग की एक बड़ी सुविधा मिल सकेगी।
Site Admin | जून 7, 2024 5:54 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के दोगांव इलाके में किसान उत्पादक संगठन का गठन कर रूरल मार्ट की स्थापना की गई